मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली के प्रति जनता के उत्साह देख विपक्ष चारो खाने चित
Date posted: 31 August 2020
पटना: युवा जदयू ने कहा कि आगामी 06 सितम्बर को होने वाले वर्चुअल रैली के प्रति राज्य की जनता के उत्साह को देख विपक्ष चारो खाने चित पर गई है। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा के नेतृत्व में राज्य के युवाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था ब्यक्त की है। हर जगहों से युवा मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली को देखने और सुनने को बेचैन है।
युवा जदयू के प्रदेश महासचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्य से विपक्ष कोमा में है।पूरे प्रदेश में नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास की आंधी बह रही है।इस आंधी में लूट और घोटाला पर टिकी और वंशवाद पर टिकी पार्टियां जिसका मुख्य मकसद ही है घोटाला , चुनाव में तिनके के तरह उड़ जायगी।नीतीश कुमार सुलझे राजनेता है वे कार्य मे विश्वास रखते है न कि बयान बाजी पर।वर्चुअल रैली के बाद तेज,तेजस्वी,कांग्रेस सब घर के कोने में छिप जाएंगे।नीतीश कुमार के विकास के रथ के पहिया चल पड़ा है जो अब ताजपोशी के बाद ही रुकेगी।
Facebook Comments