नीट परीक्षा के लिए छात्रों की वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रों का चयन

नई दिल्ली:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2021 के लिए छात्रों की वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रों वाले शहरों की व्यवस्था कर रहा है। उम्मीदवारों द्वारा दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर परीक्षा के लिए शहर आवंटित किए जा रहे हैं।

नीट परीक्षा शहरों में भारत के वह सभी शहर शामिल हैं जिनमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए ने नीट यूजी 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों वाले शहरों की सूची जारी कर दी है। छात्रों द्वारा मांगी गई वरीयता के आधार पर एनटीए परीक्षा केंद्र के शहर आवंटित किए हैं। अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परीक्षा केंद्र का शहर देख सकते हैं। एनटीए ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

Facebook Comments