स्व रामदेव महतो दो दिवसीय महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न
Date posted: 22 February 2021
पटना: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार, प्रदेश के तत्वाधान में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित स्व रामदेव महतो दो दिवसीय महिला/पुरुष ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन हुई | समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाडियों को ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया | अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, मोमेन्टो एवं शाल देकर किया |
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा की आदरणीय प्रधानमंत्री की सोच आत्मनिर्भर बिहार एवं महिला सशक्तिकरण को चरितार्थ करता है ताइक्वांडो | भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों के हित में किये जा रहें सराहनीय कार्य की भी भूरी भूरी प्रशंसा की | उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विस्तार पंचायत स्तर तक करने पर भी बल दिया | ताकि गाँव देहात की भी हमारी बहनें आत्मनिर्भर बन सकें |
उक्त अवसर पर बतौर विशिष्ठ अतिथि विवेक ठाकुर ने भी खेल एवं खिलाड़ियों पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस तरह खेल आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाने की जरुरत है , जिससे हमारी माता एवं बहनें आत्मनिर्भर एवं सबल बन सकें |
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू, मंच संचालन बिरेन्द्र कुमार, स्वागत भाषण – धीरेन्द्र सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन जे. पी. मेहता ने किया |
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – सिटी ताइक्वांडो क्लब, द्वितीय स्थान – इंडियन ताइक्वांडो क्लब एवं तृतीय स्थान – बिहार ताइक्वांडो एकेडमी को दिया गया | प्रतियोगिता में डेमो टीम के विजेता आशा मेहता एंड टीम एवं उप-विजेता ईशा सिंह एंड टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया |
प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों की सूचि : जूनियर बालिका वर्ग – स्वर्ण पदक विजेता– नंदनी कुमारी (CTC), अर्पिता राज (ITC), मुस्कान कुमारी (CTC), प्राची चौबे(CTC), स्वाति कुमारी (CTC), मृदुला ठाकुर(BTA), रस्तिका राजेश (RNR), रजत पदक विजेता – इशिता लाल (CTC), दिव्या कुमारी |
सब-जूनियर बालिका वर्ग – स्वर्ण पदक विजेता – अशी केशव (CTC), एनिना रानी (CTC), अंशिका सिंह (BTA), आर्ची सिंह (ITC), अन्वी सिंह (BTA), अदिति (KTC), साईंवा राजेश (RNR), प्रज्ञा प्रांजलि(BTA), आईशा रानी(CTC), आर्य राज (CTC), रजत पदक विजेता –शेफाली पुंज (CTC), गुनगुन कुमारी(CTC), अवनि (BTA), वर्षा कुमारी(CTC), कांस्य पदक विजेता – आयुषी (CTC), आर्या किशन सिंह(CTC),
कैडेट बालिका वर्ग – स्वर्ण पदक विजेता – कोमल कुमारी (CTC), मुस्कान शर्मा (BTA), अनन्या (CTC), प्रज्ञा(KTC), निक्की(ITC), अनुष्का रानी(CTC), अयुश्री राजेश(RNR), स्नेहा कुमारी (BTA), सताक्षी झा (BTA), रजत पदक विजेता- श्रुति कुमारी(ITC), भव्या पाण्डेय(KTC), जानवी लाल(CTC), सलोनी(CTC), जुली(ITC)
उक्त अवसर पर सह संयोजक सह- मुख्यालय प्रभारी राजेश यादव, सह संयोजक धीरेंद्र कुमार सिन्हा, बिरेन्द्र कुमार, मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद कुमार, श्याम कुमार निगम, जयप्रकाश मेहता, शैलेन्द्र सोनू, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, कार्यसमिति सदस्य प्रकाश आनंद , सुमित कुमार, रमेश गुप्ता , पटना ग्रामीण के सह संयोजक शंकर गुप्ता एवं राहुल राज एवं निर्णायक मंडल में सुजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, दीपशिखा, ईशा सिन्हा, अरुण कुमार, उज्जवल,आशा मेहता, विक्रांत पंकज, शम्भू कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments