सेना को अपनी ‘ओछी राजनीति’ में न घसीटें लोग- नित्यानंद राय

पटना : बिहार भाजपा के अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय ने विपक्ष पर बरसते हुए सवाल पूछा है कि ये कौन लोग हैं, ये कैसी राजनीति है?उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विरोध में कुछ लोग इतने अंधे हो चुके हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा, ’26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक से पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की भू-राजनैतिक परिस्थिति बदल गयी है। हम 7 दशकों से आतंकवाद से पीड़ित थे, लेकिन यह पहली बार हुआ है कि केवल हायतौबा मचाने की जगह मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार ने पलटवार किया है। यह पूरे नैरेटिव सेटिंग को ही चेंज करने सरीखा है।’

       बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ’26 फरवरी का दिन इतिहास में दर्ज होगा। हालांकि, इसकी शुरुआत तो उरी हमले के बाद के सर्जिकल स्ट्राइक, बल्कि म्यांमार में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले से ही हो गयी थी, लेकिन अब हमने तय कर दिया है कि भारत अब सहेगा नहीं, घुसेगा औऱ घुसकर मारेगा।’

उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “हमारे बहादुर पायलटों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंक के ठिकानों पर बमबारी की, हमारे वीर अभिनंदन एक दिन तक दुश्मनों की कैद में रह कर आए, लेकिन विपक्षी दल इसमें भी अपनी ओछी राजनीति घुसेड़ लाए। ये दिग्विजय जी तो खैर मुंबई में हुए वीभत्स हमले को भी कांस्पिरैसी थियरी का नतीज़ा बताकर किताब तक विमोचित कर चुके थे, यह बात अलग है कि उसके लेखक को बाद में माफी मांगनी पड़ी थी। सिद्धू और सिब्बल जैसों की तो बात ही क्या करनी? जब इनके अध्यक्ष राहुल गांधी ही झूठों के सरताज हैं, तो फिर इन बेचारों की क्या गलती? क्या इन लोगों को देश की वायुसेना पर भरोसा नहीं? आज तो वायुसेना प्रमुख ने ही कह दिया कि लाशें गिनने का काम उनका नहीं, देश की सरकार का है। क्या इनको तीनों सेना-प्रमुखों के एक साथ कांफ्रेंस करने पर भी विश्वास नहीं और एक ऐसे मुल्क की ये भाषा बोल रहे हैं, जो आप लोगों की बदौलत 7 दशकों तक लगातार आतंक बोता रहा है।”

       नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा, ‘1000 किलो का बम गिरेगा, तो आपको सबूत चाहिए? आप चाहते हैं कि सरकार अपनी सारी रणनीति टी.वीं. स्क्रीन पर बता दे, सेना आपसे पूछ कर स्ट्राइक करें? हालांकि, पहले जब सेना पूछती थी, तब तो उनके आका क्या करते या करती थीं, देश जानता है।’

       बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अफसोस की बात है कि देश का विपक्ष अपनी कथनी और करनी में

पाकिस्तान के साथ जाकर खड़ा हो गया है।

Facebook Comments