दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लगभग 450 टीकाकरण केंद्रों का किया दौरा
Date posted: 22 June 2021

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा आज से पूरे भारत में दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुवआत हो चुकी है। इसी के तहत आज दिल्ली प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लगभग 450 टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया और करीब 3000 कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किये गए हेल्पडेस्क का निरक्षण किया।
प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं टीकाकरण अभियान के संयोजक कुलजीत सिंह चहल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव अटल आदर्श विद्यालय, मोती बाग में, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सीजीएचएस डिस्पेंसरी सरोजिनी नगर, सांसद रमेश बिधूड़ी ने एमसीडी स्कूल, लाल कुआं और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चार वेक्सीनेशन सेंटर्स का दौरा किया। इन सेंटर्स में मौजूद सारे मेडिकल, पेरामेडिकल और टीचिंग स्टाफ का अभिनंदन किया और उन्हें तथा वेक्सीनेशन कराने आए सभी लोगों को पीने का पानी, जूस, फल, मास्क और सेनेटाइजर भेंट किए।
श्री चहल ने बताया कि प्रदेश भाजपा लगातार कोरोना काल में काम कर रही है। चाहे वह पहली कोरोना लहर की बात हो या दूसरे कोरोना लहर की बात हो, अपनी जान पर खेल कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन सेवा का कार्य किया है। लोगों को वैक्सीनेशन लगवाना, उन्हें केंद्र तक पहुँचाना और भी अन्य तरह की जनसेवा कार्य करते रहे हैं, लेकिन वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार और आप पार्टी में कोई तालमेल नहीं है। एक तरफ मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि दिल्ली में वैक्सीन नहीं है वही दूसरी तरफ पार्टी कह रही है कि दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। आम आदमी पार्टी अभी भी वैक्सीन के नाम पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। दिल्ली सरकार और आप पार्टी में कौन सच बोल रहा है ये पता करना मुश्किल है।
Facebook Comments