भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से नया इतिहास रच रहा है ‘सेवा और समर्पण’ अभियान
Date posted: 23 September 2021
पटना: भाजपा द्वारा पूरे राज्य भर में चलाये जा रहे सेवा और समर्पण अभियान की सफलता का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व और राज्यभर के कार्यकर्ताओं को देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लिए सेवा से बढ़कर कभी भी कुछ नहीं रहा. हमारा आधार ही अंत्योदय है, जिसका स्पष्ट प्रभाव हमारी नीतियों व रीतियों में झलकता है. यही वजह है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्मदिन और मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के तौर पर लगातार जनसेवा करने वाले राजनेता के तौर पर 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा शुरू किया गया ‘सेवा और समर्पण’ अभियान आज पूरे राज्य में सफलता का एक नया इतिहास रच रहा है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि, नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान जैसे सेवाकार्य निरंतर चला रहे हैं. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर बिहार में हुए रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण में भी उनकी काफी अहम भूमिका रही है. इसके अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी किया जा रहा है. इस अभियान के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं का जज्बा देख ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने इसे आज तक का सबसे सफलतम अभियान बनाने का संकल्प ले लिया है.
श्री रंजन ने कहा कि इस अभियान के दौरान देश के दो बड़े कर्मयोगी महात्मा गांधी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती भी पड़ रही है. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती के अवसर उनके ‘अंत्योदय’ के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमन्त्री जी द्वारा किये गये कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा वहीं 2 अक्टूबर को जनता को बापू के सिद्धांतों, स्थानीय उत्पादों तथा खादी के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य जन-जन में सेवा के प्रति समर्पण की भावना का संचार करना है. हमें पूर्ण विश्वास है कि यह अभियान अपने उद्देश्यों में सफल होगा.
Facebook Comments