पुलवामा के शहीदों को शत् शत् नमन – मनोज तिवारी
Date posted: 15 February 2019
नई दिल्ली, 15 फरवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुये कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि मैं स्तब्ध हूँ… समझ में नहीं आ रहा है कि गुस्से और आंसुओं को कैसे रोकूं। शहीदों के बलिदान पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ।
श्री तिवारी ने कहा कि यह कायराना हमला काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि वीर जवानों के परिजनों के साथ हमारी संवेदना हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सरकार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर उनका सफाया करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने पहले दिन से ही आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों पर हमें पूरा गर्व है और हमारे सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी गई है। इस आतंकी घटना के पीछे जो ताकत और जो इसके लिए जिम्मेदार हैं उनका खातमा किया जायेगा। जिन आतंकी ताकतों का इसमें हाथ है उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है
Facebook Comments