आबादी के अनुरूप मिले चन्द्रवंशी समाज को हिस्सेदारी : डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 14 December 2020

पटना: अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक राजधानी पटना में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के आवास पर हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि चन्द्रवंशी समाज बिहार के विकास में अहम भूमिका अदा करता है इस समाज को आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा की सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा और इसको पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करना है।
महासभा को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में साधारण सदस्य के लिए पांच रुपये, सक्रिय सदस्य के लिए 100 रुपये व आजीवन सदस्यता के लिए 500 रुपये की राशि निर्धारत की गयी। बैठक में संगठन के चुनाव कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम के अनुसार फरवरी 2021 में पंचायत व प्रखंड, मार्च महीने में जिला स्तरीय व अप्रैल महीने में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर का चुनाव होगा। इसलिए कुलमिलाकर वर्ष 2021 को संगठन के विस्तार व सशक्तता के वर्ष होगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका मानना है कि राज्य में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर होना चाहिए। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पवनदेव चन्द्रवंशी ने कहा कि संगठन के सदस्यता अभियान के लिए जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रभारियों की घोषणा की गयी है जो अपने अपने कार्यक्षेत्र में संगठन को मजबूत करेंगे। बैठक संचालन राष्ट्रीय महामंत्री रामअवतार चन्द्रवंशी, स्वागत राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नीलम चन्द्रवंशी व धन्यवाद ज्ञापन मंगल चन्दवंशी ने किया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभय सिंह, उमेश सिंह, सुशील सिंह, मोहन सिंह, झारखंड अध्यक्ष सुदेश चन्द्रवंशी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्रवंशी, राष्ट्रीय महासचिव आनंद चन्द्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश चन्द्रवंशी, कृष्णा चन्द्रवंशी, युवा अध्यक्ष प्रभाकर कुमार, प्रदेश महासमंत्री रणविजय चन्द्रवंशी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शोभा चन्द्रवंशी ने अपने विचार व्यक्त किए।
Facebook Comments