शिखा,शीतल और सूरज कर्ण पहली बार विकास, महिला सुरक्षा के लिए दिया वोट
Date posted: 3 November 2020
दीघा: गर्दनीबाग की रहने वाली शिखा कर्ण और शीतल कर्ण ने अपने भाई सूरज कर्ण के साथ जिंदगी में पहलीबार मतदान किया गर्दनीबाग रोड नम्बर 01 में बालक मद्य्य विद्यालय पर दीघा विधान सभा के बूथ संख्या 337 पर तीनों ने पहली बार अपना मत दिया। पहली बार मत देने से खुश तीनों ने कहा कि उन्होंने अपना मत राज्य के विकास,अपराध की समाप्ति और महिला के विकास के लिए दिया है। तीनों पहली बार वोट देकर बहुत खुश दिखे, साथ ही आशा व्यक्त किया की बिहार में विकास की ओर ले जाने वाले की ही सरकार बने |
Facebook Comments