भारत को एकजुट रखने में श्यामा प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा: जेपी नड्‌डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक एवं बी एल ओ का धन्यवाद करते हुए कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेना हमारा कर्तव्य है। श्यामा प्रसाद जी के जन्म और जीवन को समझना बहुत ज़रूरी है, वो कभी भी पार्टी से नहीं जुड़े बल्कि एक विचार से जुड़े थे।
उन्होंने विचार के लिए अपने आपको अनेको पार्टियों से जोड़ा और तोड़ा।
मुखर्जी 33 वर्ष की उम्र में कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर बने जो कि उस समय ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा कि भारत को एक जुट रखने में श्यामा प्रसाद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जब कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने की बात कही थी तो मुखर्जी जी ने उस समय के प्रधामंत्री नेहरू का विरोध किया था। तब वह कांग्रेस में केंद्रीय मंत्री थे उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दिया और जन संघ की स्थापना की।

Facebook Comments