सिद्धार्थ नाथ ने इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय में वैक्सीन की दूसरी डोज ली

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज हजरतगंज स्थित इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाये।

यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना से जंग जीतने में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Facebook Comments