सेवा बस्ती की बहनों ने आदेश गुप्ता की कलाई पर स्वनिर्मित राखी बांधी
Date posted: 1 August 2020

नई दिल्ली: आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देते नेहा फाउंडेशन की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज स्वदेशी राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सेवा बस्ती की बहनों ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की कलाई पर स्वनिर्मित राखी बांधी। कार्यक्रम का संचालन मीडिया पैनलिस्ट व नेहा फाउंडेशन प्रमुख नेहा शालिनी दुआ ने किया। इस अवसर पर मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने स्वदेशी राखी निर्मित करने के लिए नेहा फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और सेवा बस्तियों की बहनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि हमारे समाज की महिलाएं स्वरोजगार के तहत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नेहा फाउंडेशन ने सेवा बस्ती की महिलाओं के अंदर स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनने की भावना जागृत की है और उन महिलाओं द्वारा स्वदेशी राखियां बनाना इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इस आपदा के समय में महिलाओं ने चुनौती को अवसर के रूप में बदलने के मंत्र को सार्थक किया है। हर रक्षाबंधन के त्यौहार में चीन से राखियां आती थी लेकिन इस साल स्वदेशी राखियों से भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और मजबूत होगी।
Facebook Comments