सीटू ने रेहड़ी पटरी माफिया विनोद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की

नोएडा:  दबंग रेहड़ी पटरी माफिया विनोद कुमार के आतंक से परेशान छपरोली सेक्टर 168 नोएडा के सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुधनगर के महामंत्री व सीटू गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह जी को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस कमिश्नर गौतमबुधनगर को संबोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि दबंग माफिया विनोद कुमार की जबरन अवैध उगाही व मना करने पर मारपीट करने की शिकायत थाना एक्सप्रेसवे सेक्टर 135 नोएडा पर किया तो पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस चौकी सेक्टर 168 नोएडा के पुलिसकर्मी व पीसीआर गाड़ी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने दबंग माफिया और उसके अपराध में सहयोगियों को साथ लेकर 04 फरवरी 2021 को शाम के वक्त लगे बाजार को जबरन बंद करा दिया और जिसने भी कुछ बोलना चाहा उसे मारा पीटा गया इस तरह बाजार को बंद करवाने से दुकानदारों का आर्थिक मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शोषण हुआ पुलिस द्वारा माफियाओं के साथ मिलकर इस तरह की कार्रवाई से प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है क्योंकि पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न रोकने के लिए ही सरकार ने पथ विक्रेता अधिनियम बनाया है और प्रदेश सरकार दलालों और माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपने निजी फायदे के लिए कानून और सरकार के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ज्ञापन में मांग किया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित दुकानदारों की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर विनोद कुमार व उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध वसूली पर रोक लगाकर दुकानदारों को पूर्व की भांति बाजार लगने देने के दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए जाएं।
ज्ञापन देने वालों में सीटू नेता रामसागर, राम स्वारथ, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, विनोद कुमार पथ विक्रेता हरविंदर सिंह, मदन पाल, विलास जी, धर्मेंद्र, सुमित, सुधीर, विजय, बबलू, अवधेश, लालू, देवदत्त, सिकंदर, मुकेश, रोहतास, योगेश, अमरजीत पाल, वेद प्रकाश शर्मा, शंभू चौरसिया, नंदू आदि शामिल रहे।

Facebook Comments