रेहड़ी पटरी दुकानदारों के रोजगार पर हो रहे हमले को रोकने की मांग पर सीटू ने दिया ज्ञापन
Date posted: 19 February 2021

नोएडा: संवैधानिक व्यवस्था व नियम कानूनों का उल्लंघन कर स्थानीय पुलिस द्वारा वर्षों वर्षों से लगते आ रहे ग्राम शाहदरा सेक्टर 142 नोएडा के सप्ताहिक बाजार को 16 फरवरी 2021 को थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 144 नोएडा द्वारा जबरन बंद कराएं जाने की शिकायत पर हस्तक्षेप कर बाजार को पूर्व की भांति लगवाने की मांग को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में दुकानदारों ने आज अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा व जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर माननीय मुख्यमंत्री व पुलिस आयुक्त महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि वर्षों वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को पूर्व की भांति सुचारू रूप से लगने देने हेतु स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज सेक्टर 144 नोएडा को दिशानिर्देश दिए जाए, उसके साथ ही रेहड़ी पटरी दबंग माफिया विनोद कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व बाजार में कोई अवैध धन उगाही ना हो यह भी सुनिश्चित करवाया जाए।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने थाना सूरजपुर एसएचओ अजय कुमार जी से मुलाकात किया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए शिकायत पत्र दिया। वक्त पर उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की बाजार पूर्व की भांति लगेगा और बाजार में किसी को भी अवैध उगाही नहीं करने दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि विनोद कुमार के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments