किसान आंदोलन के समर्थन व एकजुटता में सीटू का धरना
Date posted: 31 January 2021
नोएडा: किसान विरोधी काले कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन व एकजुटता में महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय आह्वान के तहत सीटू गौतम बुध नगर कमेटी ने सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, शंभू, हरकिशन, रविंद्र भारती, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद के नेतृत्व में सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट तिराहे पर धरना दिया तथा दूसरा धरना सीटू नेता रामस्वारथ, विजय कुमार, फिरोज खान, गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि धरने के माध्यम से हमारी सरकार से मांग है कि किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस ले जाए साथ ही मजदूर विरोधी चारों “श्रम संहिता” लेबर कोड भी रद्द किए जाएं, एमएसपी को कानूनी जामा पहना जाए, किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं, 26 जनवरी को दिल्ली में घटित घटनाओं की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के नेतृत्व में निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी व्यक्तियों/अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर सरकार ने मजदूर किसान की बात नहीं मानी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Facebook Comments