कमला नेहरू नगर एवं अदालतगंज स्लम बस्ती के स्लम वासियों को जल्द ही मिलेगा पक्का मकान ।
Date posted: 12 July 2019

पटना: दीघा के विधायक डाॅ. संजीव, के द्वारा विधान सभा के चलते सत्र में मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग से पुछे गये प्रश्न पर सरकार के द्वारा साकारात्मक उत्तर मिला। पटना शहर के स्लम वासियों को पटना नगर निगम द्वारा कमला नेहरू नगर एवं अदालतगंज स्लम बस्ती के स्लम वासियों को जल्द ही पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी योजना सरकार बना रही है। दीघा विधायक ने कहा की विकसीत पटना विकसीत दीघा के लिए मैं हमेशा तत्पर हॅू।
Facebook Comments