अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा: भूसरेड्डी
Date posted: 28 October 2020

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 07 जनपदों के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन-2020 हेतु जनपद अमरोहा, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, देवरिया तथा जौनपुर में मतदान तथा मतगणना के दिन शुष्क दिवस (ड्राई-डे) घोषित किये जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि विधान सभा उपनिर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियत मतदान 03 नवम्बर 2020 को और मतगणना 10 नवम्बर 2020 को होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार मतदान दिवस 03 नवम्बर को मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व तथा मतगणना दिवस 10 नवम्बर को लोक शांति बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक मतदान कराये जाने के उद्देश्य से आबकारी दुकानों की बंदी और मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबंधित व नियंत्रित करने के लिए सुसंगत नियमावली व लाइसेंस शर्तों के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी तथा अवैध मदिरा की तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा।
Facebook Comments