उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 2.80 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद
Date posted: 27 October 2020

लखनऊः प्रदेश में चल रही मूल्य समर्थन योजना के तहत खोले गए धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 280474.70 मी0टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया। गत वर्ष इस अवधि में 75283.30 मी0टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग 04 गुना अधिक खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 39748 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 239.234 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 37325.94 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 5.10 प्रतिशत खरीद की गयी है।
Facebook Comments