अभी तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रथम स्थान पर है उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है। सावधान रहते हुए दो गज की दूरी एवं माॅस्क का प्रयोग करे, समय-समय पर हाथ धोते रहते किसी भी प्रकार की समस्या या लक्षण दिखने पर टोल फ्री नं0 पर सम्पर्क करे।
सहगल ने बताया कि प्रदेश मंे रोजगार के अवसर और अधिक पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के अन्तर्गत तेजी से कार्य किया जा रहा है। कल प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के लगभग 2.50 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों आदि को प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण वितरण से लाभान्वित करेंगे। इसके माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के भी अवसर बढ़ेगें। उत्तर प्रदेश अभी तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में ऋण स्वीकृति व ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है।

सहगल ने बताया कि आर्थिक गतिविधिया तेजी से चले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है, और अधिक रोजगार सृजन के लिए भी कदम उठाये जा रहे है। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आजतक लगभग 5.80 लाख नई डैडम् इकाईयों को रू0 15,523 करोड के ऋण वितरण किया गया है। इसके माध्यम से लगभग 22-25 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुये है।

सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा निरन्तर धान खरीद की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होे तथा क्रय केन्द्र सुचारू रूप से कार्य करे। उन्होंने बताया कि अब तक 28 लाख कंतुल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है जो कि पिछले वर्ष से 04 गुना अधिक है।

Facebook Comments