“राजद के लिए सामाजिक न्याय सिर्फ स्लोगन है”: डॉ. निखिल आनंद
Date posted: 22 June 2020
पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने राघोपुर के राजद नेताओं द्वारा विधान परिषद् की उम्मीदवारी को लेकर कहा है कि जब- जब विधान परिषद् और राज्यसभा का चुनाव आता है बेचारे राजद के नेता- कार्यकर्ता मुँह ताकते रह जाते हैं और टिकट या तो परिवार का आदमी या फिर एक्सपोर्ट क्वालिटी पैराशूट कैंडिडेट ले उड़ता है। पुराने अनुभवों के आधार पर भी जगजाहिर है कि राज्यसभा- विधान परिषद् में राजद की ओर से परिवार का व्यक्ति या फिर मलाई खिलाने वाला थैलीशाह ही भेजा जाता है।
निखिल ने दावा किया कि राजद अभी से ही विधानसभा चुनाव के लिए भी रेट फिक्स कर राजद उम्मीदवार नहीं मोटा मुर्गा तलाश रही है। राजद के लिए सामाजिक न्याय राजनीति का एक स्लोगन भर है। एससी, ईबीसी, ओबीसी समाज के लोगों को राजद ने आजतक सिर्फ झोला- झंडा ढोने के लिए इस्तेमाल किया है।
Facebook Comments