समाज सेवी रश्मि पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Date posted: 19 October 2021
नोएडा: बायर्स संस्था नेफोमा की महासचिव एवम् गौतम बुध नगर की समाज सेवी रश्मि पाण्डेय को कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान नेफोमा द्वारा जरुरतमंद लोगों को लगातार 1200 लोगों के लिए प्रतिदिन 60 दिन तक रसोई चलाकर लगातार भोजन के प्रबंध करने व दूसरी वेव में प्रतिदिन हरिद्वार से ऑक्सीजन का प्रबंध, दवाएँ, कपड़े, और अब तक हज़ारों लोगों को प्रशासन के सहियोग से फ़्री वैक्सिनेशन के कैम्प लगवा कर करा मानवता के प्रति किये गये सेवाभाव के लिये सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रश्मि पाण्डेय ने यह पुरस्कार समाज की जागरूक महिलाओं के साथ लिया जिसमें उनकी टीम से अनामिका सारस्वत , भुवनदीप कौर, अदिति , प्रियंका एवं अन्य महिलाए उपस्थित रही। डॉ राहुल वर्मा ने बताया कि बहुत अच्छा लगता है जब समाज की महिलायें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती दिखायी देती है। संस्था द्वारा समाज के विकास में योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किये जाने का क्रम जारी है। इस दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर, ओमवीर बघेल, रणजीत सिंह सहित अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments