राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित हुये समाजसेवी विक्रम सेठी
Date posted: 30 August 2021
नोएडा: समाज में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोएडा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम सेठी को ग्लोबल इंडियन एसोसिएशन द्वारा राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड सम्मानित किया गया।आपको बता दे कि कोरोना काल में निरंतर कोरोना वॉरियर के रुप में कार्य करने नोएडा निवासी समाजसेवी विक्रम सेठी को उनके उत्कुष्ठ कार्यों के लिए ग्लोबल इंडियन एसोसिएशन द्वारा राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम दिल्ली के राजीव भवन स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हुआ।
यह अवार्ड उन्हें राजीव जोसेप अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्लोबल इंडियन एसोसिएशन एवं दिल्ली के वरिष्ठ लोगों द्वारा दिया गया।सम्मान पाकर गद गद हुये विक्रम सेठी ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्लोबल इंडियन एसोसिएशन को धन्यवाद दिया और प्रभू श्रीराम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि आज आपकी वजह से ही मुझे अपने जीवन में इतना सम्मान मिल रहा है।आप सदा मुझपर व मेरे चाहने वालों पर अपनी कृपा बनाये रखना।
Facebook Comments