सुलझा हरौला बारात घर मुद्दा, विधायक पंकज सिंह ने दिया आश्वासन

नोएडा: कई दिन से हरौला गाँव में चल रही पंचायतों का अंतिम हल विधायक पंकज सिंह ने निकाल लिया है , नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन) द्वारा की गई अपील पर आज यहाँ  हुई ख़ास बातचीत में विधायक ने अपना पक्ष रखा , उनका कहना है के उनके संज्ञान में जब से  बारात घर को पुलिस स्टेशन में तब्दील करने की जानकारी आई है वह उसी दिन से यह साफ़ कर चुके हैं के ग्रामीणों की मर्ज़ी के बिना बरात घर किसी भी सूरत में नहीं लिया जा सकता ,उन्होंने सीईओ महोदया से भी बातचीत कर अपनी मंशा से उन्हें अवगत करवा दिया है, बातचीत के दौरान नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर से उन्होंने कहा के ग्रामीणों की सुविधाएं बढ़ेंगी , उनके घटने का कोई सवाल ही नहीं है।

ऐसे में बरात मसले का पटाक्षेप माना जाना ही उचित होगा , नोवरा द्वारा आंदोलन कर्ताओं से अपील की गई है के जब मामला सुलझ गया है , खासकर विधायक महोदय द्वारा साफ़ कर दिया गया है के वह शुरू से ही ग्रामीणों को आश्वासन दे चुके हैं के उनका बरात घर उनके पास ही रहेगा और शुरू से वह इस पक्ष में रहे हैं तो इसपर आंदोलन और कुछ लोगों द्वारा राजनीती का कोई औचित्य नहीं रह जाता।  गौरतलब है के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी सीईओ महोदय एवं पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह को नोवरा द्वारा उठाये गए मुद्दे का संज्ञान लेते हुए पत्र लिखकर यह मांग रखी थी के वह बारात घर में पुलिस स्टेशन न बनाएं।  ऐसे में अब सभी समस्याओं का लोकतान्त्रिक रास्ता निकाल लिया गया है , ऐसे में नोवरा द्वारा विधायक पंकज सिंह का आभार जताया है और कहा है के उनके द्वारा जनता के साथ खड़े होकर अपने ही प्रशाशन को कोशिशों को नगण्य कर दिया है।  ऐसे में वह लोकतंत्र के सच्चे सिपाही के  रूप में सामने आये हैं।

Facebook Comments