ईस्ट ज़ोन को हरा साउथ ज़ोन चैम्पियन, पुरस्कार वितरण आज

पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 का विधिवत समापन आज हो गया। फाइनल मैच का टॉस जीतकर साउथ ज़ोन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ईस्ट जॉन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये।

जिसमे शोभना ने 6 चौके की मदद से 51 बनाई वहीं 2 चौके की मदद से सलोनी ने 19 रन और 1 चौके की मदद से अन्नू ने 19 बनाया और यासीता ने  2 विकेट लिया । जवाब में खेलते हुए साउथ ज़ोन ने 19.2 ओवर  125 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया। जिसमे यासीता ने 7 चौकों  और 1 छक्के के मदद से 51 रनएक चौके के मदद से अंशिका ने 17 रन बनाये। वहीं निपु ने 33 रन देकर 3 विकेटप्रीति ने 21 रन देकर 2 विकेट तेजस्वी ने 31 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच में वोमैन ऑफ द मैच यासीता को घोषित किया गया । कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण कल पहर 03:00 बजे अपराह्नप्रदेश भाजपा कार्यालय कैलाशपति मिश्र सभागार में किया जाएगा।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कियामंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने कियाधन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सह-संयोजक अंकुर वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ चक्रवर्तीपटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीरएसआईएस के जी.एम. नीरज कुमार वर्माप्रदेश सह-संयोजक धीरेन्द्र कुमार सिन्हाराजेश कुमार उर्फ पप्पू यादवरविन्द्र कुमारबीरेंद्र कुमारप्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादववेनुगोपाल सिन्हानीरज शर्मामीडिया प्रभारी अभिषेक झारंजीत कुमार बाबुलक्षेत्रीय प्रभारी आनंद सिन्हाश्याम कुमार पांडेयअभिषेक सिन्हासमीर प्रतापकार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह लुलनसमरेश मिश्राप्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश कुमारपटना महानगर संयोजक सुमीत शर्मासह-संयोजक इंद्रजीत कुमारदेव कुमार पटेलमहानगर प्रवक्ता डॉ. रविशंकरसंजय गुप्तारोहित कुमारमो. फहदरूपक कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

Facebook Comments