समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मनाई मातादीन भंगी की जयंती: देवेन्द्र अवाना
Date posted: 30 November 2021
नोएडा: सेक्टर 11 झुंडपुरा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानायक मातादीन भंगी की जयंती पर वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया मंच का संचालन देवेंद्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा ने किया।
सपा नेता देवेंद्र अवाना ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा की मातादीन भंगी एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 के भारतीय विद्रोह के फैसले से ठीक पहले की घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की एक कार्टिज ईकाई में भंगी कार्यकर्ता थे वह पहले व्यक्ति थे
जिन्होंने 1857के विद्रोह का आगाज किया था मातादीन को पहलवानी का भी शौक था. वह इस मल्लयुद्ध कला में दक्षता हासिल करना चाहते थे, लेकिन अछूत होने के कारण किसी भी हिन्दू उस्ताद ने उन्हें अपना शागिर्द नहीं बनाया. वह हर हिन्दू उस्ताद के अखाड़े में मल्लयुद्ध की कला सीखने के लिए जाते लेकिन वहां से उन्हें निराश लौटना पड़ता था. वहां उनसे वही सलूक किया जाता जो एक वक्त में द्रोणाचार्य के आश्रम में आदिवासी वीर तीरंदाज एकलव्य के साथ हुआ था. लेकिन कहते हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी निकल ही आती है. आखिरकार मातादीन की मल्लयुद्ध सीखने की इच्छा पूरी हुई और एक मुसलमान खलीफा इस्लाउद्दीन जो पल्टन नंबर 70 में बैंड बजाते थे, मातादीन को मल्लयुद्ध सिखाने के लिए राजी हो गए.
अपनी लगन की बदौलत मातादीन ने उस्ताद इस्लाउद्दीन से मल्लयुद्ध के सभी गुर सीख लिए थे. अब वह एक कुशल मल्लयुद्ध योद्धा बन चुके थे. इस कला की वजह से ही अब लोग उन्हें पहचानने लगे थे।इस मौके पर वरिष्ठ नेता देवेन्द्र अवाना, देवेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा, राघवेन्द्र दूबे महासचिव जिला ग्रामीण, नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ नेता, सन्नी गुर्जर, रामवीर यादव, विक्की तंवर, कपिल अवाना गौरव अवाना, आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments