सपा नेताओं ने की पूर्व मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव से शिष्टाचार मुलाकात

नोएडा:  समाजवादी पार्टी से नोएडा विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी मोहम्मद तसलीम और समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा के निवर्तमान लोहिया वाहिनी अध्यक्ष साहिल खान ने समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व अखिलेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर से दिल्ली स्थित यूपी भवन में शिष्टाचार पूर्वक मुलाकात की इस अवसर पर सपा नेताओं पूर्व मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया |

 इस मौके पर पूर्व मंत्री अरशद खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की बनेगी, और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता के आधार पर पूर्व की भांति सपा सरकार ही कराएगी, भाजपा ने नाम बदलने के सिवाय कभी कोई काम प्रदेश के लोगो के लिए नही किया। इस अवसर पर सपा से भावी प्रत्याशी मोहम्मद तस्लीम, व सपा नेता साहिल खान उपस्थित रहे।

Facebook Comments