सपा नोएडा महानगर ने मनाई डॉ राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती
Date posted: 23 March 2022
नाेएडा: समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 112 वीं जयंती समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष दीपक विग के अध्यक्षता में सेक्टर-9 स्थित महानगर कार्यालय पर मनाई, साथ ही साथ सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर 2 मिनट मौन रखकर उनको नमन किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि डॉ लोहिया भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी प्रखर चिंतक तथा समाजवादी राजनेता थे वह मुलायम सिंह यादव के गुरु भी थे, इसके साथ-साथ दीपक विग ने एमएलसी चुनाव में हो रहे धांधली का भी मुद्दा उठाया |
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह वह राकेश यादव के साथ दुर्व्यवहार किया गया यह पूरी तरह से लोकतंत्र को कुचलने का काम वर्तमान सरकार के द्वारा किया गया साथ ही साथ उन्होंने चुनाव आयोग से इसके ऊपर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की भी मांग की और नए सिरे से एमएलसी चुनाव करवाने की भी मांग की, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि डॉ लोहिया राजनीतिक शुचिता के हमेशा पक्षधर रहे उनका कहना था कि जब तक गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को पाटा नहीं जाएगा तब तक देश पूर्ण विकास नहीं कर सकेगा सभा का संचालन महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने किया साथ ही साथ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल वह शकील सैफी एवं मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने भी डॉक्टर लोहिया की जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, सुनील चौधरी ,शकील सैफी ,विपिन अग्रवाल, दिलबर सिंह रावत ,शंभू प्रसाद पोखरियाल, गौरव कुमार यादव, बाबूलाल बंसल, कुलदीप शर्मा, अनिल पाल, शहजाद चौधरी, राजबाला, मुनाजिर अंसारी, साहिल चौधरी ,सुमित अंबावता ,शमशाद ,नीर अवाना ,नन्हे मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Facebook Comments