सपा नोएडा महानगर ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जगाने का काम किया
Date posted: 16 December 2021

नोएडा: बुध विहार सेक्टर 63 में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष दीपक विग व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष गौरव चाचरा, विपिन अग्रवाल गौरव कुमार यादव मुन्ना आलम वह गौरव सिंघल शामिल हुए इस मौके पर आसिफ भाई को अल्पसंख्यक नोएडा महानगर का सचिव बनाया गया मंच का संचालन मौलाना मयूदीन ने किया |
महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने लोगों से अपील की कि इस बार वोट नहीं बटने देना है , क्योंकि इस बार चुनाव में सीधी लड़ाई भाजपा व समाजवादी पार्टी के बीच में है इसलिए सब लोगों को एक साथ मजबूती से समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करना है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नफरत की राजनीति नहीं करती, सब लोगों को साथ मैं लेकर चलने का काम करती है ,सरकार आने पर कॉलोनी की जो भी समस्या है और जो मूलभूत सुविधाओं से कॉलोनी के लोग वंचित उन समस्याओं का तुरंत समाधान करने का काम किया जाएगा, उनके अलावा महानगर उपाध्यक्ष गौरव चाचरा, विपिन अग्रवाल ,गौरव कुमार यादव ,मुन्ना आलम, गौरव सिंघल ने भी संबोधित किया।
Facebook Comments