सपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई
Date posted: 14 January 2022
नोएडा: सपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जयंती सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में मनाई। सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे एवं मजदूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर बोलते हुए सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। स्वामी जी की बुद्धिमत्ता और हाज़िर जबाबी की पूरी दुनिया कायल थी।
विवेकानंद बहुत कम उम्र में ही सन्यासी बन गए थे। मां के आध्यात्मिक प्रभाव और पिता के आधुनिक दृष्टिकोण के कारण ही स्वामी जी को जीवन अलग नजरिए से देखने का गुण मिला। एक बार विदेश यात्रा पर स्वामी जी गए तो एक विदेशी ने उनके कपड़े देखकर उनकी पगड़ी खींच ली। स्वामी जी ने अंग्रेजी में उससे पूछा कि आपने मेरी पगड़ी क्यों उतारी । वह स्वामी जी की अंग्रेजी सुनकर हैरान रह गया और पूछा कि आप शिक्षित हैं। स्वामी जी ने कहा कि हां मैं पढा लिखा हूँ और सज्जन हूँ। विदेशी ने कहा कि आपके कपड़े देखकर तो ये नहीं लगता कि आप सज्जन व्यक्ति हैं। स्वामी जी ने कहा कि की आपके देश में दर्जी आपको सज्जन बनाता है जबकि मेरे देश में मेरा किरदार मुझे सज्जन व्यक्ति बनाता है। सभी युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सादर नमन।
इस अवसर पर मजदूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, उपाध्यक्ष मोहम्मद तस्लीम, पवन कुमार, मुन्नीलाल बघेल, यशपाल , प्रताप प्रजापति मौजूद रहे।
Facebook Comments