यूपी में अवैध शराब के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष प्रवर्तन अभियान
Date posted: 12 August 2021
लखनऊः अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त सेंथिल पंडियन सी0 के आदेशानुसार जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ’आबकारी निरीक्षक सेक्टर 01 अरविंद मिश्रा एंव आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 सहजनवां अरविंद सिंह’ के साथ अवैध व कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में 11 अगस्त, 2021’ को ’थाना राजघाट’ अन्तर्गत चकरा अव्वल एंव ’थाना रामगढ़ ताल’ अन्तर्गत फुलवरिया एंव जंगल अयोध्या प्रसाद एंव ’थाना खजनी’ अन्तर्गत ’सीबीएस मार्का ईट भट्ठा’ में कार्यवाही की गयी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे, प्रवर्तन अभियान में 10 अगस्त, 2021 आबकारी निरीक्षक श्री राहुल सिंह सर्किल 7 और आबकारी निरीक्षक प्रमोद सोनकर सर्किल 5 की टीम ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में अनेक जगहों पर छापेमारी कर दबिश की। दबिश के दौरान मेट्रो 144 स्टेशन के पास से अवैध शराब की बिक्री कर रहे नरेश पुत्र उदयवीर निवासी गढ़ी शहादरा थाना सूरजपुर को 43 पव्वे क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत काशम पूरा, गढ़ चुंगी फाटक, चेतनपुरा, भीम नगर में दबिश दी गई। इसके दौरान काशमपुरा में पुष्पा के घर से देसी शराब की 50(10 लीटर) पोवे बरामद कर धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सेक्टर 6 मय स्टाफ पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए राजनगर एक्सटेंशन फ्लाइओवर के पास से साजिद पुत्र आबिद निवासी डासना तथा अकबर पुत्र बाबू निवासी मुरादनगर को एक टैम्पो सहित लगभग 4 पेटी व्हिस्की (कुल 31.89 ब0ली0) तथा 48 केन बियर के साथ गिरफ्तार कर धारा 60/72 के अंतर्गत थाना नन्दग्राम में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा सीलम मिश्रा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 मय आबकारी स्टॉफ व ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से खानपुर मोड़ रामपार्क में बिजलीघर के पीछे से एक अभियुक्त रामगोपाल पुत्र सहलाद यादव निवासी जैन कॉलोनी के पास थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को अवैध रूप से 76 पौवे अवैध शराब मार्का देशी संतरा फॉर सेल इन हरियाणा बिक्री करते गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
इस प्रकार कुल लगभग ’130 लीटर अवैध कच्ची शराब’ बरामद कर 04 अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
Facebook Comments