कोरोनाकाल में ढाल बन कर उतरेंगे विशेष रूप से प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स

पटना:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कै्रश कोर्स प्रोगाम का शुभारंभ करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने माननीय प्रधानमंत्री का आभार जताया है। श्री पांडेय ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से विशेष रूप से प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोनाकाल में ढाल के रूप में काम करेंगे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 26 राज्यों के 111 ट्रेनिंग सेंटरों पर करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना है, ताकि संकट में समय में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके। उम्मीदवारों को निःशुल्क ट्रेनिंग, के साथ-साथ स्टाइपेंड एवं प्रमाणित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के जरिये युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

Facebook Comments