प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों में गति लायी जाय: केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 22 January 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा है कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में लोक निर्माण विभाग के अधीन 84 मार्ग( 11 सेतु सहित ) लंबाई 772.35 किलोमीटर एवं लागत रू०450-00 करोड़ का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष 44 मार्ग, लम्बाई 276.06 किमी को पूर्ण करते हुये रू० 203.63 करोड़ की धनराशि व्यय की जा जा चुकी है।
Facebook Comments