जे़वर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य में आयी तेज़ी: नंद कुमार गुप्ता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गति देने के लिए आज 07 अक्टूबर-2020 को ज्यूरिख ए.जी. एस.पी.बी.वी. और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच में कंसेशनल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद कुमार गुप्ता ‘नंदी’ ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्धनगर के जेवर में बनने जा रहे एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना को पूरा करने के लिए यह अनुबन्ध महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समझौते के तहत अगले दो महीने में ज्यूरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार करेेगा। नंदी ने इस अनुबंध होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य अब तेजी से पूरा करने में मदद मिलेगी और शीघ्र ही इस परियोजना का लाभ राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह समझौता उत्तर प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव उड्डयन एस.पी. गोयल, निदेशक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अन्य उच्च अधिकारीगण मौजूद थे।

Facebook Comments