जरूरतमंद लोगो के लिए हर जिलों में रक्त दान शिविर लगायगी क्रीड़ा प्रकोष्ठ
Date posted: 27 May 2021
पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू द्वारा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं सभी जिला संयोजकों की एक वर्चुअल बैठक की गई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय, बिहार सरकार के माननीय खेल मंत्री आलोक रंजन झा जी, बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो जी, भाजपा के युवा राष्ट्रीय नेता ऋतुराज सिन्हा जी शामिल हुए । बैठक में वरिष्ठ डॉक्टर अमित कुमार ने कार्यकर्ताओं को ब्लैक फंगस से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की ।
मंत्री रामसूरत राय जी द्वारा कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया कि वे सभी गरीब एवं असहाय लोगो की हर संभव मदद करे एवं जहां परेशानी आए उन्हें सूचित करे । खेल मंत्री आलोक रंजन झा जी ने विगत वर्ष एवं इस वर्ष कोरोना काल में क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किए साथ ही यह आश्वाशन दिया कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ वे सदैव है एवं हर प्रकार के सहयोग हेतु सदैव उपलब्ध है वहीं बिहार भाजपा के सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि हर एक कार्यकर्ता यह संकल्प ले की उसका बूथ कोरोना मुक्त हो भाजपा के राष्ट्रीय युवा नेता ऋतुराज सिन्हा जी ने बताया की भाजपा के कार्यकर्ता सदैव आपदा के समय समाज सेवा में तत्पर रहते है एवं जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के मदद हेतु तैयार रहते है साथ ही उन्होंने क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम को जनता के साथ इस आपदा में भी साथ खड़े रहने हेतु धन्यवाद दिया ।
वहीं प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि आगामी 28 एवं 29 मई को क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने अपने जिलों में रक्त दान करेंगे एवं 30 मई को मेरा बूथ कोरोना मुक्त कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में अपने बूथ के आस पास मस्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करेंगे ।
बैठक का संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा ने किया साथ ही बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी राजेश यादव, मुकेश पासवान , वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, नीरज शर्मा ऑनलाइन गेम संयोजक अभिषेक सोनू, सोशल मीडिया प्रभारी ऋतिक राज, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार क्षेत्रीय प्रभारी जे पी मेहता, इंद्रजीत कुमार, राजीव रंजन झा, स्वर्णिम गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र प्रियदर्शी, सूरज मुखिया, राहुल ठाकुर जिला संयोजक प्रशांत तिवारी, सत्यनारायण झा , सुमीत शर्मा , अमन इंडियन , प्रशांत कुमार समेत 100 से अधिक जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी उक्त बैठक में वर्चुअली शामिल हुए ।
Facebook Comments