बिहार का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
Date posted: 21 March 2021
पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की द्वितीय कार्यसमिति अटल बिहारी बाजपेयी सभागार भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई. कार्यसमिति की शुरुआत सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की शुरुआत की गयी. कार्यसमिति का उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, विधायक कुंदन सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से किया |
इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार में खेलकूद का आयोजन बहुत तेजी से किया है, हर जिले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है, इतनी कम समय में इतने सारे खेल प्रतियोगिता का आयोजन यह बहुत बड़ी उपलब्धि है | जरूरत है की जिले के हर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो जिससे की प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले जो बिहार का नाम रोशन करें और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करें | यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना है गांव में काफी प्रतिभा छिपा है जरुरत है उसे निखारने की |
उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रसंशा करते हुए कहा की जरुरत है ग्रामीण क्षेत्र में परम्परिक खेलो को जीवित करने की | आज भाग दौड़ की जिन्दगी में लोग अपने पारंपरिक खेल कुस्ती, कब्बडी को भूलते जा रहें है और आधुनिक खेलो के तरफ आकर्षित हो रहें है |
उक्त अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जन्म से लेकर अभी तक की पूरी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी | उन्होंने कहा की स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की सोच की उपज क्रीड़ा मंच आज राष्ट्रिय स्तर पर अपनी पहचान बना चूका है |
इस अवसर पर बिहार का नाम रोशन करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी को सम्मानित किया गया | ताइक्वांडो से अंजलि कुमारी, कराटे से अंशु कुमारी, बॉल बेडमिंटन से प्रिया कुमारी, दांत से 150 किलो वजन उठाने वाले रंजन कुमार जी को इस अवसर पर विशेष रुप से सम्मानित किया गया |
समापन सत्र को संबोधित करते हुए सांसद श्री रामकृपाल यादव ने कहा की भाजपा क्रीड़ा के लोगों ने बिहार में खेल हित एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहें है | उन्होंने भी लुप्त होती हुए ग्रामीण खेलो को बढ़ाने पर बल दिया साथ ही प्रदेश के संयोजक सतीश राजू एवं पूरी टीम को बधाई दी |
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा मंच के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, धनन्जय शर्मा एवं कुंदन कुमार जी को मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच सञ्चालन सह-संयोजक अंकुर वर्मा , अतिथियों का स्वागत सह-संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, स्वागत भाषण संयोजक सतीश राजू एवं धन्यवाद् ज्ञापन सह-संयोजक मुकेश पासवान ने किया |
उक्त अवसर पर सह संजोयक राजेश यादव, वीरेंद्र कुमार, गुड्डू झा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेणु गोपाल सिन्हा, विनय सिंह, नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर रितेश कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी जेपी मेहता, श्याम कुमार निगम, भोला कुमार थापा, कार्य समिति सदस्य प्रकाश आनंद, राहुल राज सह संयोजक पटना ग्रामीण शंकर गुप्ता संयोजक पटना ग्रामीण, अखिलेश ललन, समरेश मिश्रा, राजेश सिन्हा, आशुतोष सिन्हा, सुमित झा, राजू कुमार, सुमित शर्मा, पटना महानगर संयोजक, संजय गुप्ता प्रवक्ता महानगर पटना, रमेश गुप्ता कार्यसमिति सदस्य, आनंद जी क्षेत्रीय प्रभारी, दीपक जी क्षेत्रीय प्रभारी, दीनदयाल पटेल सह संयोजक पटना महानगर, इंद्रजीत कुमार सह संयोजक पटना महानगर, इंद्रजीत कुमार क्षेत्रीय प्रभारी, डॉक्टर रविशंकर प्रसाद प्रवक्ता महानगर पटना, सौरव चक्रवर्ती, क्रिकेट संयोजक, शैलेंद्र नारायण, क्षेत्रीय प्रभारी, मिडिया प्रभारी रंजित बाबुल सहित सभी जिला संयोजक उपस्थित थे |
Facebook Comments