प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने चांदनी चौक के हनुमान मंदिर में की पूजा

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने चांदनी चौक क्षेत्र में पुर्ननिर्मित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर को हाल ही में क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के नाम पर गिरा दिया गया था जिस पर भारी विवाद हुआ था। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी, मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर और आदित्य झा, क्षेत्रिय निगम पार्षद रवि कप्तान सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने चांदनी चौक में बने इस पुराने मंदिर को गिरवा दिया था, लेकिन अपने को हनुमान भक्त बताने वाले केजरीवाल को अब स्वयं मंदिर में जाकर प्रायश्चित करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि मंदिर के साथ लगे 100 वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को केजरीवाल सरकार ने कटवा दिया। इससे जनभावनाएं आहत हुई है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि इस मंदिर से क्षेत्र के हज़ारों लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई थी। भगवान हनुमान का आशिर्वाद देश की जनता को बराबर मिलता रहेगा और आने वाले समय में हनुमान चालीसा और अन्य कार्यक्रम भी मंदिर में सुचारु रुप से होने लगेंगे।

Facebook Comments