भाजपा ने दिल्ली में 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगने पर प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली में बुधवार तक 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगाने का काम हो चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम जल्द से जल्द कोरोना महामारी को मात देंगे। 215 अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में आज प्रदेश के आईटीओ चौराहे पर आयोजित समारोह में श्री गुप्ता ने कहा कि 130 करोड़ आबादी वाले देश में जिस तरह से कोरोना को बढ़ने से रोका गया वह विश्व पटल पर एक उदाहरण है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा समस्त दिल्ली में मुफ्त वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है और भाजपा कार्यकर्ता विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को टीके लगवाने के प्रति जागरुक कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल सरकार विज्ञापन के दम पर केन्द्र सरकार के इस मुफ्त टीकाकरण अभियान को अपना नाम देने का काम कर रही है। केजरीवाल सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि विज्ञापन पर कोरोना की जंग नहीं जीती जा सकती। केन्द्र सरकार की योजनाओं को केजरीवाल सरकार अपना बता रही है। अपना चेहरा चमकाने में केजरीवाल ने जिस तरह से करोड़ों रुपये बर्बाद किए हैं, अगर वही रुपये उन्होंने दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं को सुधारने में खर्च किए होते तो आज दिल्ली की तस्वीर कुछ अलग होती।
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक  दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार तक दिल्ली में 1.43 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद के लिए दिल्ली अलग-अलग लगभग 215 स्थानों पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं कुलजीत सिंह चहल सहित प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है टीकाकरण में तेजी होना।

Facebook Comments