कोरोना उन्मूलन कोष से राज्य सरकार को मिलेगा आर्थिक बलः मंगल पांडेय

पटना: वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना उन्मूलन कोष से कोरोना से प्रभावित लोगों को काफी राहत मिलेगी। पांडेय ने कहा कि सभी विधायक एवं विधान पार्षदों की मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना कोष की 50 लाख रुपये की राशि से इस आपदा से निपटने में राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग को आर्थिक बल मिलेगा। राज्य और केंद्र सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है।

केंद्र सरकार के कार्यों की न सिर्फ डब्लूएचओ बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहना की है। साथ ही  पांडेय ने राज्यवासियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुहिम लाॅकडाउन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आपके सहयोग से ही केरोना पर काबू संभव है।

Facebook Comments