कोरोना काल में राज्य सरकार के फैसले, बिहार के लिए मील का पत्थर
Date posted: 14 May 2021
पटना: बिहार सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसका कोरोना संक्रमण काल में बिहार की जनता और कोरोना संक्रमितों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। माननीय मुख्यमंत्री ने 2021 में सोच समझ कर धीरे-धीरे लोकडॉन में कराई कर अबधि को बढ़ाया। इससे लोग अपने आप को व्यबस्थित कर लिए और सम्पूर्ण लोकडॉन के लिए तैयार भी हो गए। इससे कोरोना संक्रमण का चेन ब्रेक हुआ।
वहीं दूसरी ओर वैसे छूटे हुए गरीब परिवारों को राशन कार्ड की व्यवस्था भी कर दी, जिनका पहले राशन कार्ड किसी कारण से नहीं बन पाया था। साथ-साथ प्रखंड स्तर पर 2680 डॉक्टरों की बहाली कर स्वास्थ्य व्यवस्था को ग्रामीण स्तर तक मजबूत करने के उपाय भी किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क परिवहन योजना के तहत हर प्रखंड में 2 लाभार्थी को एंबुलेंस खरीदने पर 50% या अधिकतम ₹2 लाख का आर्थिक अनुदान। यह शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक अवसर भी देगा और ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था में भी कारगर मददगार होगा। सभी राशन कार्ड धारी को मई और जून माह का बिहार सरकार अपनी ओर से मुफ्त राशन देगी, यह केंद्र सरकार के राशन की योजना 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज से अलग होगा।इसके अलावा अंतोदय परिवार को 24 किलो चावल और 21 किलो गेहूं भी मुफ्त बिहार सरकार देगी। सभी आयु वर्ग के लोगों को बिहार सरकार कोरोना टीकाकरण मुफ्त लगवा रही है। आगे भी बिहार में लोगों को कोरोना का भैक्सिन मुफ्त लगेगा।
राज्य के जरूरतमंदों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई है, जहां से जरूरतमंद लोग सामूहिक रसोई घर में भोजन निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना से 10 लाख रुपये बिहार सरकार ऋण दे रही है। जिसमें पांच लाख रुपये अनुदान है। यह योजना किसी भी श्रेणी के लिए एक ही पोर्टल पर आवेदन से प्राप्त किया जा सकता है। बिहार के हर परिवार को 6 मास्क और एक साबुन फ्री बिहार सरकार दे रही है। बिहार सरकार अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ा, ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था कर,राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन की व्यवस्था कर, कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, आईसीयू की संख्या बढ़ा कर दिक्कतों को दूर कर रही है। राज्य सरकार कोरोना मरीजों का इलाज इंदिरा गांधी अस्पताल पटना में मुफ्त करबा रही है। काफी तत्परता दिखा राज्य की जनता के समस्या का समाधान और कोरोना संक्रमितों का इलाज करबा रही है। बिहार की एनडीए सरकार और सीएम नीतीश कुमार को इस सफल कार्य संचालन के निर्णय से कोरोना हारेगा,हमसब जीतेंगे। बिहार जीतेगा ।बिहार सरकार द्वारा लिया गया फैसला मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए विहार की डबल इंजन की सरकार और नीतीश कुमार को दिल से हार्दिक बधाई।
Facebook Comments