प्रदेश संगठन महामंत्री ने चितरंजन पार्क मंडल के प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
Date posted: 31 October 2020
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांतों, इतिहास, विकास, बदलाव हेतु अवगत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने मंडल स्तर तक प्रशिक्षण शिविर लगाया है, जो चरणबद्ध तरीके से 22 नवंबर तक लगाया जाएगा। आज 34 मंडलों से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मालवीय नगर मंडल के आर्य समाज मंदिर से किया।
नई दिल्ली जिले में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, जोन चेयरमैन डॉ नंदिनी शर्मा, मालवीय नगर मंडल अध्यक्ष संजना तगेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने चितरंजन पार्क मंडल के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम उपमहापौर सुभाष भड़ाना, चितरंजन पार्क मंडल अध्यक्ष रोहित अरोड़ा उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि कुछ समय के अंतराल पर भारतीय जनता पार्टी ने किया है कि पूरे देश के अंदर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है, ताकि पार्टी की परंपरा के अनुसार नवीनता और पार्टी का विस्तार हो सके। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद व्यवस्था परिवर्तन से समाज में परिवर्तन आया और समाज के कमजोर व्यक्ति का सशक्तिकरण करने की दिशा में काम किया गया। भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के दिए गए सिद्धांत का एकात्म मानववाद और अंत्योदय के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उसके जीवन में सुधार लाने के प्रयासरत है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं है बल्कि सेवा करना है जिसका उत्कृष्ट उदाहरण दिल्ली भाजपा ने कोरोना काल में प्रस्तुत किया। दिल्ली में सत्ता में न होने के बाद भी प्रदेश कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर बिना किसी भेदभाव और राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के हर गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा की।
आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की नाकामियों और झूठे वादों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और बताया कि केजरीवाल सरकार का 60 हजार करोड़ रुपए का बजट है लेकिन यह पैसे कहां खर्च हो रहे हैं यह किसी को नहीं पता क्योंकि दिल्ली वासियों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। कोरोना के शुरुआती दौर में ही दिल्ली के स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई, और यह हालात तब सुधरे जब माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप किया। दिल्लीवासी भारी भरकम बिजली बिलों की समस्या से भी त्रस्त हैं, प्रदूषण की भी दोहरी मार पड़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। दिल्लीवासियों के हितों में काम कर रही नगर निगम का फंड रोककर दिल्ली सरकार निगम के कोरोना योद्धा सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मचारी जिन्होंने कोरोना काल में फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में काम किया उन्हें भी प्रताड़ित कर रही है। दिल्ली भाजपा दिल्लीवासियों के हितों और उनके हक के लिए संघर्ष कर रही है और यह निरंतर जारी रहेगा, जब तक केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों की समस्याएं का निदान नहीं करती है।
प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने जानकारी दी की प्रदेश महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रमुख हर्ष मल्होत्रा ने नेहरू विहार, कुलजीत सिंह चहल ने किशनकुंज मंडल एवं दिनेश प्रताप सिंह ने करावल नगर मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। 34 मंडलों में लगाए गए प्रशिक्षण शिविर में 80 वक्ताओं ने संबोधित किया। कल इन्हीं 34 मंडलों के प्रशिक्षण शिविर में 100 वक्ता संबोधित करेंगे।
Facebook Comments