कीमतों पर कड़ी नजर रखें राज्य, जमाखोरों पर करें सख्त कार्रवाई: केंद्र सरकार

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कोरोना काल में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी नजर रखने के लिए राज्यों को निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यदि कोई मिल कारोबारी, थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता कोविड की परिस्थितियों का अनुचित फायदा उठाकर जमाखोरी करता है तो राज्यों की ओर से अनिवार्य वस्तु अधिनियम के प्रावधानों को लागू किया जाए।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर और उचित रखने के प्रावधानों की बुधवार को समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री ने उपभोक्ता मामलों के विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि असामान्य रूप से कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने और कीमतों को स्थिर रखने के लिए एक बफर यानी अतिरिक्त संग्रह बनाने के लिए जरूरी खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखा जाए।

Facebook Comments