14 नवंबर को प्रदर्शन की तैयारी के लिए रेहड़ी पटरी दुकानदार ने की नुक्कड़ सभा

नोएडा:  सेक्टर 4 नोएडा मंडी/ बाजार (हरौला के सामने) के रेहड़ी पटरी दुकानदारों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू ने 14 नवंबर 2020 को प्रातः 11:00 बजे नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन देने का नोटिस नोएडा प्राधिकरण को दिया हुआ है। उक्त प्रदर्शन की तैयारी के लिए दुकानदारों ने सेक्टर 4 नोएडा मंडी में नुक्कड़ सभा किया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री व सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया चल रही है उक्त प्रक्रिया में प्राधिकरण के अधिकारी मनमानी पूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं वेंडिंग जोन कमेटी के सदस्यों/ पथ विक्रेताओं के संगठनों से बातचीत कर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पथ विक्रेता अधिनियम के तहत नोएडा अथॉरिटी कार्य करती तो आज पथ विक्रेताओं को परेशानी नहीं हो रही होती उन्होंने कहा कि सभी पथ विक्रेताओं का वेंडिंग जोन कमेटी के माध्यम से मौके पर सत्यापन कर उनसे शुल्क लेकर लाइसेंस देकर उन्हें उसी स्थान पर कार्य करने की इजाजत दे दी जाती और जो पथ विक्रेता सही जगह पर नहीं है उन्हें उसके कार्य स्थल के 100- 150 मीटर इधर-उधर कर सही जगह निश्चित कर बैठा दिया जाता इससे सभी पथ विक्रेताओं का कार्य सही रूप से चलता और प्राधिकरण को पथ विक्रेता से अच्छा शुल्क प्राप्त होना शुरू हो जाता है।
दैनिक बाजार/ सप्ताहिक बाजार के साथ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाती, लेकिन प्राधिकरण की एकतरफा व मनमर्जी पूर्ण तरीके से चलने के कारण पथ विक्रेता परेशान हैं और उन्हें इधर-उधर के कई किलोमीटर दूर जगह दिए जाने से उनका कार्य भी नहीं चल पा रहा है।सेक्टर 4 मंडी के दुकानदारों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि उक्त मंडी के दुकानदार 30-35 वर्ष सें यहां दुकान लगाकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, प्राधिकरण द्वारा मंडी में बनाए गए वेंडिंग जोन में यहां के पुराने और स्थाई दुकानदारों को जगह देने के बजाय इधर-उधर के पथ विक्रेताओं को जगह दी जा रही है और पुराने दुकानदारों को जबरन हटाने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी तरीके से उचित नहीं है उन्होंने कहा कि मंडी के पास बने वेंडिंग जोन में पहले मंडी के पुराने दुकानदारों का हक बनता है और प्राथमिकता के साथ उन्हें जगह दी जाए यदि जगह बचती है तो दूसरे पथ विक्रेताओं को जगह दी जाए या वेंडिंग जोन का विस्तार कर सबको उसमें समाहित किया जाए आदि मुद्दों पर ही बुधवार 14 नवंबर 2020 को नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन  कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा उन्होंने रेहड़ी पटरी दुकानदारों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया।
नुक्कड़ सभा में सीटू जिला सचिव विनोद कुमार, उपाध्यक्ष भरत डेंजर, सेक्टर 4 मंडी कमेटी के नेता धर्मेंद्र सैनी, बृजेश कुमार, किशन गुप्ता, शांति देवी, रामा शंकर पाल, अनीता गुप्ता, बृजेश पाल, सनी गुप्ता आदि  मौजूद रहे।

Facebook Comments