सिल्ट सफाई अभियान में शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही: डा. सिंह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं को निर्देश दिए हैं कि 15 नवम्बर तक चलाये जा रहे सिल्ट सफाई अभियान को निर्धारित समय में पूरा करते हुए सभी नहरों, अल्पिकाओं, राजबाहों तथा नाले और नाली की सफाई मानक के अनुसार सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय संगठनों के मुख्य अभियन्ता अपने कार्य क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई की सूचना नहरों के नाम सहित संपूर्ण विवरण जनपदवार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, जिससे नहर सफाई के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जानकारी में यह कार्य अनिवार्य रूप से आना चाहिए कि उनके क्षेत्र की किन-किन नहरों की सफाई करायी जा रही है।
जलशक्ति मंत्री मंगलवार को देर रात सिंचाई मुख्यालय स्थित सभागार में सिल्ट सफाई की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई समय से पूरा कराकर रबी फसली से पहले नहरों का संचालन जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित समयसारणी के अनुसार कराया जाए और नहर के अन्तिम छोर तक पानी पहंुचाया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 42115 किलोमीटर नहरों की सिल्ट सफाई कराये जाने की कार्ययोजना सिंचाई विभाग द्वारा तैयार की गई है। इसके तहत नहरों सिल्ट सफाई शतप्रतिशत करायी जाए। लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

डा. महेन्द्र सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता सिल्ट सफाई अभियान के दौरान अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण सुनिश्चित कर नहरों से निकाली गई सिल्ट का उचित निस्तारण, नहरों के सर्विस रोड और किनारों का समतलीकरण का कार्य करायें, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पुलों के नीचे की सिल्ट सफाई पैरापेट मरम्मत एवं रंगाई-पुताई, राजबाहों एवं माइनरों के गेट की आयलिंग एवं ग्रीसिंग आदि का कार्य पर विशेष ध्यान दें। नहरों के मध्य में किसी प्रकार का अवरोध न हों, जिससे जल प्रवाह में बाधा न पहंुचे। विभाग के मुख्य अभियन्ता स्तर-1 एवं इससे ऊपर के अधिकारी भी सिल्ट सफाई कार्य का मौके पर निरीक्षण सुनिश्चित करें। सफाई के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी सुनिश्चित करायें। प्रयास यह भी किया जाए कि एक-एक अधिकारी एक-एक नहर को गोंद लेकर कार्यों का अनुश्रवण करें।

इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन टी.बेंकटेश, सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई राजीव कुमार सिंह, विशेष सचिव सिंचाई श्री मुस्ताक अहमद, प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन ए.के. सिंह, मुख्य अभियन्ता डी.के. मिश्रा व सेवाराम आदि अभियन्तागण उपस्थित थे।

Facebook Comments