न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया शिक्षा के प्रति जागरूक
Date posted: 28 March 2022
नोएडा: आज के आधुनिक युग में शिक्षा हर वर्ग के लिए जरूरी है चाहे वह बुजुर्ग हो या नौजवान।हमारे देश की प्रगति व उन्नति शिक्षा पर ही निर्भर है शहरों के मुकाबले गांव में शिक्षा का अभाव अभी भी काफी है। इसी के मद्देनजर नोएडा सेक्टर 93 के गेझा गांव स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए निकाली प्रभात फेरी रैली के माध्यम से लोगों को शिक्षा व स्कूल भेजने का यह संदेश दिया।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता त्यागी ने बताया कि शिक्षा की जड़े बेशक कड़वी होती हैं लेकिन उसका फल सदैव मीठा होता है शिक्षा के बिना एक आदमी अपने आप को अधूरा पाता है और शिक्षा के चाबी के बिना आप सफलता के दरवाजे नहीं खोल सकते।वहीं रेली की संचालिका सुषमा झा व अनीता शर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए शिक्षा का महत्व बताया और उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया।शिक्षिका रंजना तिवारी नै कहा कि शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है व अपने सपने को पूरे करने के लिए शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है।इस मौके पर शिक्षिका शिखा कुमारी निशा कोमल सरस्वती रथ बबली व रेली के संचालक चंचल त्यागी व विष्णु गुप्ता का भरपूर सहयोग रहा।
Facebook Comments