बाल हृदय योजना द्वारा बच्चों के लिए सफल इलाज: डॉ. प्रेम कुमार
Date posted: 10 April 2021
पटना: बच्चों के दिल में छेद का सफल इलाज हेतु सात निश्चय पार्ट टू के तहत बाल हृदय योजना राज्य सरकार का बच्चों के लिए कल्याणकारी और जीवनदायिनी योजना है। इस योजना का लाभ राज्य के उन बच्चों को मिलता है जिनके दिल में छेद होता है |
जिसका मुफ्त इलाज बिहार सरकार की मदद से प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। राज्य सरकार बच्चों और उनके अभिभावकों आने-जाने का खर्च वहन करती है। प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाऊंडेशन राजकोट, अहमदाबाद एक चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल है। इसके द्वारा बाल हृदय रोगियों की पहचान कर मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाती है।
अभी कल ही 25 बच्चो का दल सफल इलाज करा कर बिहार वापस आया है। बिहार के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना एवं एम्स पटना द्वारा जांच के उपरांत हृदय रोगी बच्चों को सफल व मुफ्त इलाज हेतु आह्मदाबाद बिहार सरकार भेजती है। इस लाभकारी योजना का लाभ बिहार वासी बाल हृदय योजना के तहत ले रहे हैं।
इसके लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट हॉस्पिटल को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना।
Facebook Comments