नोएडा सैक्टर 34 आरडब्ल्यूए के चुनाव में सुधीर सिंह पैनल की जीत

नोएडा: अरावली अपार्टमेंट सैक्टर 34 आरडब्ल्यूए के चुनाव सम्पन्न हुए।यह चुनाव सरंक्षक पवन शर्मा व चुनाव अधिकारी अजय अवस्थी व वोटिंग एजेंट के के जुल्का व मनोज रावत की देख रेख में सम्पन्न हुए।पवन शर्मा ने बताया कि चुनाव में सुधीर सिंह पैनल के सभी पदाधिकारियों को बी 1 के निवासियों ने जीत का सेहरा पहनाया।अध्यक्ष पद पर सुधीर सिंह ने अनिल गुप्ता को 110 वोट से हराया।

उपाध्यक्ष पद पर संजय बिस्वास ने साधना आर्या को 38 वोटों से हराया।महासचिव पद पर जगदीश जोशी ने ऋषिपल को 115 वोटों से शिकस्त दी। संयुक्त सचिव पद पर एस एस पिल्लई को 94 वोट से विजय मिली। कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप रावत ने दीपक शर्मा को 94 वोटों से हराया। सफल चुनाव कराने के लिए सरंक्षक पवन शर्मा ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया तथा चुनाव में लड़े सभी प्रत्याशियों से आने वाले समय मे मिलकर काम करने को कहा। सैक्टर 34 आरडब्लयूए की फेडरेशन के अध्यक्ष के के जैन व महासचिव धर्मेंद्र शर्मा भी ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे।

Facebook Comments