पंजाब में अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन, सुखबीर बादल ने की ऐलान

चंडीगढ़:  पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी में गठबंधन हो गया है। दलित वोटों में सेंध लगाने के लिए यह गठबंधन हुआ है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 और उसके बाद के चुनाव साथ लड़ेंगे ।

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है, जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा। इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Facebook Comments