सुमालता अपने क्षेत्र में प्रति दिन 2000 लीटर ऑक्सीजन की करेंगी व्यवस्था
Date posted: 4 May 2021
मांड्या: मांड्या जिले में ऑक्सीजन की कमी का सामना करने की खबरों पर मांड्या लोकसभा सांसद सुमालता अम्बरीश ने मंगलवार को कहा कि वह हर रोज 2000 लीटर तरल ऑक्सीजन का दान करेंगी। उन्होंने कन्नड़ में दो पेज का नोट पोस्ट करके अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की।
नोट के अनुसार, सुमलता ने कहा कि 2000 लीटर की खरीद के लिए धनराशि का प्रबंध उसकी निजी क्षमता में किया जाएगा न कि उसके सांसद कोष के माध्यम से। हालांकि, वो अपने सांसद निधि के माध्यम से इसे निधि देने के लिए पात्र हैं लेकिन उन्होंने इसका भुगतान अपनी जेब से करने का फैसला किया है।
Facebook Comments