सुरेश चंद्र तिवारी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ: प्रदेश भर में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस को आज संभागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ द्वारा कार्यालय के फिटनेस सेन्टर पर  उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर कैंट क्षेत्र से विधायक, सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने हेतु सड़क सुरक्षा के नियमो के पालन की अनिवार्यता को रेखांकित किया गया। जीवन मे दया, भलाई एवं मन की शुद्धि संबंधी आंतरिक गुणों को सड़क सुरक्षा नियम पालन से जोड़ते हुए जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु सूत्र प्रस्तुत किये गए।

उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र, लखनऊ अनिल कुमार मिश्र द्वारा वाहन चलाते समय लाइट एवं हॉर्न के समुचित उपयोग के साथ साथ वाहन की तकनीकी एवं प्रदूषण संबंधी जांच सही समय पर करने का महत्व बताया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी द्वारा सीटबेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग की अनिवार्यता को सड़क दुर्घटना के दौरान मानव जीवन की सुरक्षा हेतु रेखांकित किया गया तथा दुर्घटना के बाद के 1 घण्टे (गोल्डन ऑवर) को घायल की चिकित्सा हेतु महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के अंत मे संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) विदिशा सिंह द्वारा उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव, यात्रिकर अधिकारी आसुतोष उपाध्याय एवम योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।ण्

Facebook Comments