स्वाती सिंह ने कौशल विकास मिशन का किया निरीक्षण
Date posted: 25 November 2021
लखनऊ: प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास स्वाती सिंह ने आज अपने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में गोहरू रोड एवं खुदा ताल नहर किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में बसे नट समुदाय के बीच पहुंचीं। वे एक-एक झोपड़ी में जाकर वहां की स्थिति को परखीं और अधिकारियों को वहां शिविर लगाकर आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ ही पात्रों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद वे सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर रोड पहुंचकर वहां चल रहे कौशल विकास मिशन का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद गोहरू रोड नट बस्ती में पहुंची मंत्री स्वाती सिंह को देखते ही वहां के लोग गदगद हो गये। औरतें उनको अपनी झुग्गियों में ले गयीं। इसके बाद मंत्री जी ने एक-एक झुग्गी में जाकर व्यवस्था देखीं और लोगों के साथ बातचीत कीं। उन्होंने वहां के लोगों को साथ ही आश्वस्त किया कि कोई भी जरूरत पड़े तो हमारा दरवाजा पहले भी चौबिस घंटे खुला रहता था और आज भी खुला हुआ है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह पुनर्वास की व्यवस्था के साथ ही पात्र लोगों के राशनकार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने हेतु शिविर लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। महिलाओं के विशेष आग्रह पर पेयजल हेतु नल आदि की व्यवस्था प्रदान करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि यहां के अधिकांश बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर रोड पहुंचकर वहां चल रहे कौशल विकास मिशन केन्द्र का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था के बारे में विद्यार्थियों से बात की। वहां पहुंचने के बाद कुछ देर तक छात्रों के साथ समय बिताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उनके साथ सेल्फी ली।
Facebook Comments